Maa,Behan,Beti ya Mehboob ke saaye se juda,
Ek lamha na ho,Ummeed karta rehta hun,
Ek aurat hai meri ruh me sadiyon se dafan,
Har sada jis ki , mai bas "Geet" karta rehta hun..
*****
तुम्हें जीने में आसानी बहुत है ,
तुम्हारे ख़ून में पानी बहुत है .
इरादा कर लिया गर ख़ुदकुशी का,
तो खुद की आखँ का पानी बहुत है....
****
अपने हर लफ़्ज़ का ख़ुद आईना हो जाऊँगा,
उसको छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा,
तुम गिराने में लगे थे तुम ने सोचा भी नहीं,
मैं गिरा तो मसअला बनकर खड़ा हो जाऊँगा,
मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र,
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा ......
Ek lamha na ho,Ummeed karta rehta hun,
Ek aurat hai meri ruh me sadiyon se dafan,
Har sada jis ki , mai bas "Geet" karta rehta hun..
*****
तुम्हें जीने में आसानी बहुत है ,
तुम्हारे ख़ून में पानी बहुत है .
इरादा कर लिया गर ख़ुदकुशी का,
तो खुद की आखँ का पानी बहुत है....
****
अपने हर लफ़्ज़ का ख़ुद आईना हो जाऊँगा,
उसको छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा,
तुम गिराने में लगे थे तुम ने सोचा भी नहीं,
मैं गिरा तो मसअला बनकर खड़ा हो जाऊँगा,
मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र,
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा ......
0 comments:
Post a Comment