अनाउंसमेंट

कविता संसार --- हिन्दी - उर्दू कविताओं का एक छोटा सा संग्रह।

इस संग्रह को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव व टिप्पणीयाँ (comment) अवश्य दें ।
आपसे निवेदन है कि आप भी इस संकलन के परिवर्धन में सहायता करें|

यदि आप किसी रचनाकार/शायर को ढूंढ रहे हैं तो आप रचनाकारों की सूची देखें।

Wednesday, September 9, 2015

क्या हंसी मैं गुनाह कर बैठी



क्या हंसी मैं गुनाह कर बैठी.
हसरतों से निक़ाह कर बैठी।

उसको माँगा है जो नहीँ मिलना.
मैं भी कैसी ये चाह  कर बैठी।

खुल गया राज़ यूं तबाही का .
यकबयक मैं ही आह कर बैठी।

जा मिला वो ही मेरे क़ातिल से.
जिसको अपना गवाह कर बैठी।

इश्क़ में बेवफ़ा के क्यों *शुभदा*
ज़िन्दगी मैं तबाह कर बैठी।


**शुभदा बाजपेयी**

ऐसे में कविता बनती है

जब नन्हा सा कोई बचपन
मजदूरी में पिस जाता हो
मन में बसा हुआ हर सपना
आँखों से रिस जाता हो
जब जर्जर तन पर कोई कपड़ा
कई जगहों से घिस जाता हो
बहती हो आँसू की धारा
पर चेहरा मुस्काता हो
तब साहस करके कोई लेखनी
भावों में अनुभव को जनती है
ऐसे में कविता बनती है
ऐसे में कविता बनती है
(1)

जब किसी जगह पर छोटे बच्चे
भूख के करण बिलख रहे हों
और कहीं पर नेताजी की
महफ़िल में प्याले छलक रहे हों
जब निर्धनता से हार मानकर
कुछ लोग भाग्य पर सिसक रहे हों
और कुछों के घर व आँगन
धन-अम्बरों से खनक रहे हों
जब कहीं अँधेरा छाया हो
और कहीं दिवाली मनती है
ऐसे में कविता बनती है
ऐसे में कविता बनती है
(2)

जब सच से नाता रखने वाले
अन्यायों से हार तरहे हों
रिश्वत लेकर कुछ अधिकारी
सच की गरिमा को मार रहे हों
जब कपटी और बेईमान लोग
झूठे आडम्बर धार रहे हों
और सभी बेबस हो करके
इनको ही स्वीकार रहे हों
जब अहंकार अभिमानों की
हर और ध्वजाएँ तनती हैं
ऐसे में कविता बनती है
ऐसे में कविता बनती है
(3)
-कालीशंकर सौम्य

दोहे

अमर शहीदो को नमन,
रखे हमेशा याद  !
उन सब का बलिदान  हम,
घूम रहे आज़ाद !!

********

एक बार फिर आइये ,
प्रभुवर मेरे द्वार !
चक्र उठा कर कीजिए ,
दुष्टो का संहार !!


**************

दो विकल्प गर सामने ,
मुश्किल वा आसान !
मुश्किल को चुनिए सदा ,
बने अलग पहचान !!

**कृष्णा नन्द तिवारी**

Kavya kosh is now Kavita Sansar

http://merikuchmanpasandkavitayein.blogspot.in is now http://www.kavitasansar.com/



प्रिय मित्रों ये मेरा कुछ जाने - माने कवियों / शायरों की रचनाऔं का संग्रह है । इस संग्रह को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव व टिप्पणीयाँ (comment) अवश्य दें । आपसे निवेदन है कि आप भी इस संकलन के परिवर्धन में सहायता करें यदि आप किसी रचनाकार/शायर को ढूंढ रहे हैं तो आप रचनाकारों की सूची देखें। Kumar Vishwas, Mirza Ghalib, Rahat Indori, Harivanshrai Bachchan, Anamika 'Amber' Jain, etc. (key words - kavita, sher, shayari, sher-o-shayari, hindi kavita, urdu shayari, pyaar, ishq, mohobbat shayari.)

Recomended Poetry books

Here you can find some good hindi Poetry books