जो तुम पूछ जाओगे, तबीयते बहल जाएगी,
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
सहमा सहमा सा हूँ, घबराया हुआ,
हर तरफ अँधेरा सा है छाया हुआ,
मुस्करा दो, शमां कोई जल जाएगी....
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
मायूसी भरा दिन तो बोझल गुजरा,
शाम होने लगी अब ख़ामोशी तोड़ो जरा,
शाम कम से कम अच्छी ढल जाएगी,
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
चाँद खोया खोया, नींद टूटी टूटी हुई,
किस्मते रहती है हमसे रूठी रूठी हुई,
तुम्हारे आने से किस्मते बदल जाएगी.....
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
जो तुम पूछ जाओगे, तबीयते बहल जाएगी,
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
सहमा सहमा सा हूँ, घबराया हुआ,
हर तरफ अँधेरा सा है छाया हुआ,
मुस्करा दो, शमां कोई जल जाएगी....
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
मायूसी भरा दिन तो बोझल गुजरा,
शाम होने लगी अब ख़ामोशी तोड़ो जरा,
शाम कम से कम अच्छी ढल जाएगी,
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
चाँद खोया खोया, नींद टूटी टूटी हुई,
किस्मते रहती है हमसे रूठी रूठी हुई,
तुम्हारे आने से किस्मते बदल जाएगी.....
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
जो तुम पूछ जाओगे, तबीयते बहल जाएगी,
बीमारी तो क्या, मौत भी टल जाएगी.....
0 comments:
Post a Comment