हर क़दम दूरी-ए-मंज़िल है नुमायाँ[1]मुझसे
मेरी रफ़्तार से भागे है बयाबाँ मुझसे
दर्से-उन्वाने-तमाशा[2]बा-तग़ाफ़ुल[3]ख़ुशतर[4]
है निगहे- रिश्ता-ए-शीराज़ा-ए-मिज़गाँ[5]
वहशते-आतिशे-दिल[6]से शबे-तन्हाई[7]में
सूरते-दूद [8]रहा साया गुरेज़ाँ [9]मुझसे
ग़मे-उश्शाक़[10]न हो सादगी आमोज़े-बुताँ[11]
किस क़दर ख़ाना-ए- आईना[12]है वीराँ मुझसे
असरे-आब्ला[13]से है जादा-ए-सहरा-ए-जुनूँ[14]
सूरते-रिश्ता-ए-गोहर[15]है चराग़ाँ मुझसे
बेख़ुदी बिस्तरे-तम्हीदे-फ़राग़त[16]हो जो
पुर है साये की तरह मेरा शस्बिस्ताँ[17]मुझसे
शौक़े-दीदार में गर तू मुझे गर्दन मारे
हो निगह मिस्ले-गुले-शम्मअ परीशाँ मुझसे
बेकसी हाए शबे-हिज्र की वहशत है ये
साया ख़ुरशीदे-क़यामत [18] में है पिन्हाँ मुझसे
गर्दिशे-साग़रे-सद जल्वा-ए-रंगीं तुझसे
आईना दारी-ए-यक दीद-ए-हैराँ [19]मुझसे
निगह-ए-गर्म से इक आग टपकती है ‘असद’
है चराग़ाँ ख़स-ओ-ख़ाशाके-गुलिस्ताँ[20] मुझसे
शब्दार्थ:
- ↑ परिचित
- ↑ खेल-शीर्षक की शिक्षा
- ↑ उपेक्षित
- ↑ हर्षित
- ↑ बिखरी पलकों को सी देने वाला धागा मुझसे
- ↑ हृदय की तपिश के डर से
- ↑ अकेलेपन की रात
- ↑ धुएँ की तरह
- ↑ बचता
- ↑ प्रियवर का दु:ख
- ↑ प्रिय प्रशिक्षक
- ↑ दर्पण गृह
- ↑ छालों के प्रभाव से
- ↑ जंगल के रास्तों का उन्माद
- ↑ मोतियों जैसा
- ↑ अवकाश का उपक्रम
- ↑ रात्रि-गृह
- ↑ प्रलय के समय का सूर्य
- ↑ चकित
- ↑ उद्यान का कूड़ा-कचरा जलना
0 comments:
Post a Comment