तुम्हारे बिन नहीं रहना मुझे तुमसे मोहब्बत है।
है तुमसे बस यही कहना मुझे तुमसे मोहब्बत है।।
ज़बां तो कह नहीं सकती तुमहे एहसास तो होगा।
मेरी आँखों में पढ़ लेना मुझे तुमसे मोहब्बत है।।
तुम्हारे नाम कर दी है ये पूरी जिंदगी अपनी।
भले ही दुःख पड़े सहना मुझे तुमसे मोहब्बत है।।
हमें एहसास है तुमको भी हमसे प्यार है लेकिन।
कभी मेरे सामने कहना मुझे तुमसे मोहब्बत है।।
है तुमसे बस यही कहना मुझे तुमसे मोहब्बत है।।
ज़बां तो कह नहीं सकती तुमहे एहसास तो होगा।
मेरी आँखों में पढ़ लेना मुझे तुमसे मोहब्बत है।।
तुम्हारे नाम कर दी है ये पूरी जिंदगी अपनी।
भले ही दुःख पड़े सहना मुझे तुमसे मोहब्बत है।।
हमें एहसास है तुमको भी हमसे प्यार है लेकिन।
कभी मेरे सामने कहना मुझे तुमसे मोहब्बत है।।
0 comments:
Post a Comment