अब नये सिरे से चलो शुरुआत करते है,
हर्फो मे बयां दिल के जझबात करते है.
बा होशो हवास मे दिलो जां मेरे नाम किये थे,
आज सुपुर्द तुम्हे वो तमाम कागझात करते है.
है कुछ तो कमाल के लोग मरते है तुम पर,
कोइ मुजपे भी हो फना वो करामात करते है.
रुबरु करना ..ना करना तेरे हक मे है खुदा,
ले देख तेरे बंदे ख्वाब मे मुलाकात करते है.
मिलना तुजसे मुमकीन ही नही किसी हाल...
बेवजह खुद ही से रोजाना खुराफात करते है.
हर्फो मे बयां दिल के जझबात करते है.
बा होशो हवास मे दिलो जां मेरे नाम किये थे,
आज सुपुर्द तुम्हे वो तमाम कागझात करते है.
है कुछ तो कमाल के लोग मरते है तुम पर,
कोइ मुजपे भी हो फना वो करामात करते है.
रुबरु करना ..ना करना तेरे हक मे है खुदा,
ले देख तेरे बंदे ख्वाब मे मुलाकात करते है.
मिलना तुजसे मुमकीन ही नही किसी हाल...
बेवजह खुद ही से रोजाना खुराफात करते है.
0 comments:
Post a Comment